59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

59 lakh voters will decide the fate of 26 candidates

बस्ती, 25 मई (हि.स.) । बस्ती मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संत कबीर नगर मे चुनावी सरमर्गी अपने चरम

सीमा पर पहुंच गया। आज शनिवार को तीनो लोकसभा क्षेत्रो मे 59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संतकबीरनगर मे 25 मई दिन शनिवार मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है प्रत्येक बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट दिया गया है।

बस्ती लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी,डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी तथा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान मे है इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस्ती लोकसभा क्षेत्र मे 19 लाख 2 हजार 9 सौ 14 मतदाता,डुमरियागंज मे 19 लाख 61 हजार 7 सौ 94 मतदाता और संतकबीरनगर मे 20 लाख 71 हजार 9 सौ 96 मतदाता अपना मत देकर करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/बृजनंदन