मेरठ, 14 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल में बीमार लोगों की लाइन लगी है। डॉक्टरों ने लोगों से भीषण गर्मी में धूप से बचने की सलाह दी है।



मई महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। ऐसे में भीषण गर्मी लोगों से सहन नहीं हो रही है और वे बीमार हो रहे हैं। गर्मी में लोग उल्टी-दस्त, खांसी, गले में संक्रमण, वायरल बुखार, त्वचा रोग, पेट रोगों के शिकार हो रहे हैं। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी हुई है। इसी तरह से प्यारेलाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी भी बीमार लोगों से भरी हुई है। गंभीर हालत होने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग चार हजार मरीज उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। जबकि जिला अस्पताल में लगभग 1500 मरीजों की ओपीडी हो रही है। निजी डॉक्टरों और अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों की लाइन लगी हुई है।

न्यूटिमा अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विश्वजीत बैंबी का कहना है कि भीषण गर्मी में लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए। धूप में निकलने से पहले सिर को ढंक लेना चाहिए। इसी तरह से गर्मी में बासी खाना खाने से बचना चाहिए। लगातार पानी पीते रहे। लू से बचाव के उपाय करें। हालत खराब होने पर तत्काल डॉक्टरों की सहायता लें। सर्वोदय अस्पताल के संचालक डॉ. नगेंद्र ने भी लोगों को भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित