मुंबई, :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

पवार का पिछले कुछ दिनों से इस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री ने पवार के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की।"

पवार ने दिन में अस्पताल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शिरडी में राकांपा की चल रही बैठक में हिस्सा लिया।