मुंबई,: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व में पार्टी में मौजूद विमर्श प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चव्हाण ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में खरगे को निर्णायक वोट से जीतने के लिए बधाई दी। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को मतगणना के बाद घोषणा की कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में डाले गए 9,385 मतों में से खरगे को 7,897 मत मिले और शशि थरूर को 1,072 मत मिले, जबकि 416 मत अवैध घोषित किए गए।

चव्हाण ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि खरगे अपने चुनावी और प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल कांग्रेस को मजबूत करने और नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह पार्टी में पहले मौजूद विमर्श प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों राज्यों में कई अनसुलझे मुद्दे हैं और विधानसभा चुनाव होंगे। 2024 की चुनौती भी है। कामना है कि खरगे पार्टी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष पद के लिए चुनाव कई वर्षों के बाद हुआ और पूर्णकालिक अध्यक्ष के कारण पार्टी का कायाकल्प होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर भी उत्साह है। महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने भी खरगे को शानदार जीत पर बधाई दी और एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि उनके सक्षम नेतृत्व में पार्टी देश में अलोकतांत्रिक और सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने और उन्हें हराने के लिए मजबूत होगी।’’

थोराट ने कहा कि सोनिया गांधी ने बहुत कठिन समय में पार्टी का नेतृत्व किया, आम लोगों की आवाज उठाई और अलोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए सभी कांग्रेसी आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के लिए प्रेरणा और ऊर्जा की निरंतर स्रोत हैं।

थोराट ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुलजी ने आम लोगों के अधिकारों को लेकर लड़ने के लिए विभाजनकारी और आधिपत्यवादी ताकतों के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन शुरू किया। सोनिया जी और राहुल जी के मार्गदर्शन में और खरगे जी के नेतृत्व से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी।’’