अकोला/ठाणे : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पांच अक्टूबर को दशहरा रैली के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पोते के बारे में दिए गए शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के बयानों की शुक्रवार को निंदा की और उन्हें “निम्न स्तर” का करार दिया।

ठाकरे ने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनका पुत्र (लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे) बव्वा (बिगड़ैल बच्चा) है और पोते रुद्रांश की नजर नगरसेवक पद पर है।

फडणवीस ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे बहुत बुरा लगा कि उद्धवजी जैसे नेता ने एकनाथ शिंदे के पोते का उल्लेख करते हुए उस पर टिप्पणी की। यह बहुत निम्न स्तर की टिप्पणी थी। ठाकरे को सार्वजनिक रूप से अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए।"

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा, "अगर हम डेढ़ साल के बच्चे पर टिप्पणी कर रहे हैं तो महाराष्ट्र को हम किस ओर ले जा रहे हैं? मैं इस तरह की टिप्पणियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करता हूं।”

इस बीच, शिवसेना के शिंदे धड़े की महिला शाखा ने मुंबई के पास ठाणे में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दावा किया कि ठाकरे इस तरह के बयान देकर अपना दिमागी संतुलन खो रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए।