औरंगाबाद : महाराष्ट्र में लगभग 35 चीनी मिलों को 15 अक्टूबर से गन्ना पेराई शुरू करने की अनुमति मिल गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य के चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्य में इस साल गन्ने की पेराई 1,413 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है।

पेराई सीजन इस साल एक अक्टूबर से शुरू होना था लेकिन इसे 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया।

गायकवाड़ ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में 35 मिलों को 15 अक्टूबर से गन्ने की पेराई शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। इस साल से मिलों को गन्ना काटने वाले श्रम निगम को प्रत्येक टन गन्ने के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा।’’