कोयंबटूर (तमिलनाडु) : पत्तली मक्कल काची (पीएमके) के अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के मौत के मामले में अरुमुगस्वामी आयोग द्वारा की गई जांच ‘पेशेवर’ नहीं है और इसका उपयोग सिर्फ राजनीतिक हित साधने में किया जा सकता है।

रामदास ने यहां पत्रकारों से कहा कि अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. अरुमुगस्वामी की रिपोर्ट में विस्तृत और गहन जानकारी नहीं है और यह विधानसभा में नहीं टिक पाएगी।

अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित अरुमुगस्वामी जांच आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री के मौत की जांच के मामले में पूछताछ के लिए वी. के. शशिकला सहित तीन लोगों को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया। आयोग की रिपोर्ट तमिलनाडु विधानसभा में रखी गयी है।