जलपाईगुड़ी, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के लाटागुड़ी रेंज वन कर्मियों ने दो हाथी दांत के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अलीपुरद्वार निवासी यास्का डुकपा और भूटान निवासी वांगडी के रूप में हुई है। लाटागुड़ी रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बुधवार को जानकारी दी।











संजय दत्त ने कहा कि मंगलवार को मयनागुड़ी संलग्न झाझंगी में गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी से दो हाथी दांत को बरामद किया गया है। बरामद हाथी दांत का वजन करीब 5.5 किलोग्राम है। वहीं, हाथी दांत के तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि हाथी दांत को भूटान के रास्ते दूसरे देशों में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा