तमलुक (पूर्व मेदिनीपुर), 03 अप्रैल (हि.स.)। इफ्तार कार्यक्रम से लौटने के बाद सौ से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना नंदकुमार थाना अंतर्गत शीतलपुर ग्राम पंचायत इलाके की है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। तमलुक के माकपा उम्मीदवार सायन बनर्जी ने बुधवार सुबह बीमारों से मुलाकात की।



स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले रविवार रात कल्याणचक के मुन्सिपल्ली इलाके में इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहां आमंत्रित लोगों के बीच फल, पराठे और अन्य खाद्य पदार्थ परोसे गए थे। सोमवार सुबह से उस कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। पेट में दर्द, उल्टी, सिरदर्द शुरू हो गया। सोमवार रात कई लोगों को गंभीर हालत में स्थानीय खेजुरबेरिया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जबकि कई लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं। बुधवार सुबह तक बीमार लोगों की संख्या सौ से अधिक हो गयी।





सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए पराठा नंदकुमार के एक स्थानीय दुकान से खरीदा गया था। जिसे खाने के बाद सभी लोग बीमार हो गए हैं। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की खबर पाकर विधायक सुकुमार दे, बीडीओ दिनेश दे समेत प्रखंड प्रशासन के अधिकारी बीमारों को देखने पहुंचे।



प्रशासन ने दावा किया है कि हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में मेडिकल टीम भेजी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा