कूचबिहार, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सीतलकुची विधानसभा के जोरपाटकी आमताली स्कूल में पिछले विधानसभा चुनाव में 10 अप्रैल 2021 को केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद शहीद स्मृति रक्षा समिति के सदस्यों की पहल पर शहीद बेदी का निर्माण कराया गया था। बुधवार को शहीद बेदी पर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय, शहीद स्मृति रक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया। शहीद की याद में शहीद के परिवार के सदस्य रो पड़े।



इस मौके पर उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि 10 अप्रैल 2021 को केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार मतदाताओं की मौत हो गई थी। जिसकी क़ानूनी लड़ाई अब भी चल रही है। यह घटना काफी निंदनीय था। घटना के पीछे साजिश थी, क्योंकि इस गोली कांड का मूल अभियुक्त एसपी देवाशीष धर का भाजपा में शामिल होना है। जिसका जवाब जनता वोट से देगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा