कोलकाता, 16 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश में अति विशिष्ट लोगों को मिलने वाली सबसे बड़ी जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है लेकिन वह लगातार दुर्घटनाओं की शिकार होती रही हैं।

सीएम के करीबी सूत्रों ने बताया है कि मार्च 2021 से मार्च 2024 के बीच ममता बनर्जी पांच बार चोटिल हो चुकी हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में जब वह उम्मीदवार थीं तो 11 मार्च 2021 को कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद पिछले साल पंचायत चुनाव से पहले ममता बनर्जी घायल हो गई थीं। 27 जून को वह जलपाईगुड़ी से बागडोगरा एयरपोर्ट जाते समय मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर में सवार हुईं तो उनकी पीठ में चोट लग गई। 23 सितंबर 2023 को स्पेन से कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने फिर एसएसकेएम अस्पताल जाकर खुद को दिखाया क्योंकि पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद इसी साल 24 जनवरी को पूर्व बर्धमान से लौटने के समय उनकी कार के ड्राइवर ने इतनी जोर से ब्रेक लगाया कि उनके सिर में चोट लग गई थी। अब एक बार फिर घर पर वॉक करने के दौरान गिरने की वजह से उनके सिर और नाक में चोट लग गई है। उनके माथे पर चार टांके लगे हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जिस तरह की सुरक्षा है उसमें उन्हें इस तरह से चोटें लगना साजिश की ओर इशारा करता है। आखिर उनकी सुरक्षा में तैनात रहने वाले लोग किस तरह से उनकी निगरानी अथवा सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। वैसे लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया है कि घर पर सीएम के चोटिल होने के मामले में कोलकाता पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/संजीव