कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य पर कब्जा करने के लिए ही सात चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं और बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने मेदिनीपुर के दांतन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैंने पहली बार देखा है कि तीन महीने की दीर्घावधि चुनाव हो रहे हैं। कर्नाटक में 40 सीटों पर एक फेज में चुनाव हो रहे है, जबकि पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो रही है। सीएम मे कहा कि केवल दिखाने के लिए बिहार में सात फेज में चुनाव करवा रहे हैं।

इसके बाद सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने लिखित में यह बताने को कहा कि कहां कितनी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है। ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से कहूंगी कि लिखित में दें कि किस राज्य मे कितनी फोर्स लगाई गई है? हमारे यहां इतनी फोर्स इसलिए लगायी है क्योंकि आप बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं?



उन्होंने भीषण गर्मी के बावजूद तीन महीने तक चुनाव प्रक्रिया चलने को लेकर सवाल खड़ा किया। ममता बनर्जी ने कहा, "इतनी गर्मी में हेलिकॉप्टर आग जैसा जलता है, मेरे हेलिकॉप्टर का कंप्रेसर खराब है। कल मैं लौटी तो तबीयत ख़राब लग रही थी। मैंने पहली बार देखा है तीन महीने लंबा चुनाव हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश