उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

Uttarkashi news Uttarakhand mai fir moushan ne li


उत्तरकाशी, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य भर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से ठंड का असर फिर से देखा जा रहा है। मौसम विभा ने प्रदेश के 7 जिलों में सोमवार से बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई थी।

उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, हर्षिल, धराली, दयारा,डोडीताल, यमुनोत्री, हरकीदून, सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि निचले इलाकों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई है।

हिंदुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल