परिवहन विभाग आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा

Transport Department Chardham Yatra Preparations


देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस बार भी रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। आगामी यात्रा के दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए परिवहन विभाग भी अपनी कमर कस चुका है।



आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि चार धाम यात्रा को लेकर लगातार उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग पूरी तरीके से तैयार है। ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड सर्विसेज ऑनलाइन है। उसकी बैक हैंड प्रीपरेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है ताकि सर्वर से डाटा तुरंत मिल सके और लोगों के ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड आसानी से बन जाए।



एआरटीओ ऑफिस में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके लिए बजट प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। चेक पोस्ट वाई-फाई जॉन और बिजली की समुचित व्यवस्था समय रहते कर लिया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई असुविधा से न गुजरना पड़े।



गौरतलब है कि पिछले साल केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में लगभग 56 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धाम यात्रा दर्शन के लिए आए थे। इस बार इससे भी अधिक की संख्या में यात्रियों की आने की संभावना है। मई माह में चारधाम यात्रा शुरू होगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे जबकि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 10 मई को खुलेंगे।





हिन्दुस्थान समाचार/राजेश