नई टिहरी, 05 मार्च (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीचौरी की पहल पर भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर 40 दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी और चश्मे वितरित किए गए। दिव्यांगों ने सहायक उपकरण मिलने पर समिति का आभार जताया।

शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भिलंगना ब्लाक प्रमुख बसुमति घणाता, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हयात कंडारी व्यापार मंडल अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राड्स संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट ने की। प्रमुख बसुमति ने कहा कि समिति के दिव्यांगों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम सराहनीय हैं। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत राड्स ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए।

इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष हयात सिंह कंडारी आदि मौजूद रहे।



हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज