देहरादून, 15 मार्च (हि. स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 690.79 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।







इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने दून विहार पेयजल योजना, जाखन व विजय कॉलोनी वार्ड की सड़कें और विभिन्न स्थानों पर पार्क निर्माण के लिए आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह से लगातार मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग वार्डों कॉलोनियों में विभिन्न विभागों की ओर से स्वीकृत लाखों करोड़ों की विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रही है।

मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश भर की तीन करोड़ बहिनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश की सवा लाख बहिनों के लक्ष्य को बढ़ाकर 1.50 (डेड लाख) बहिनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस सरकार में शिलान्यास होता था, लेकिन उसका लोकार्पण नहीं हो पाता था।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जिस विकास योजना का शिलान्यास करती है, उसका लोकार्पण भी करती है। उन्होंने कहा जिन विकास योजनाओं का अभी तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिलान्यास किया गया है, उनका एक साल के भीतर लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ करने और निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार न केवल प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बना रही है बल्कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर एक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महामनगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विष्णु गुप्ता, संध्या थापा, निर्मला थापा, संजय नौटियाल, सतेंद्र नाथ, कमल थापा, मंजीत रावत, एमडीडीए के उद्यान अधिकारी आसाराम जोशी लोनिवी के ईई जितेंद्र त्रिपाठी, जलनिगम के ईई दीपक नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश