जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

jila nivrchan adhikari ne poling booth ka kara neerasan


हल्द्वानी, 15 अप्रैल (हि.स.) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी वंदना ने 19 अप्रैल को होने जा रहे सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा, इंद्र नगर पूर्वी भाग, शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोजाजाली और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोजाजाली में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। एआरओएपी वाजपेई को पोलिंग स्टेशन/पोलिंग बूथ पर व्यवस्था सुदृढ़ करने की निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही जो बुजुर्ग, दिव्यांग (मतदान से छूटे), गर्भवती महिलाओं आदि मतदाताओं को उनके पोलिंग बूथ पर बैठने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाए और उसको धूप (गर्मी) से बचाने के लिए शेड/टेंट से कवर किया जाए। सभी पोलिंग बूथों पर शौचालय की व्यवस्था हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और मतदान करते समय उसकी वीडियो या फोटो न लें पाये, मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इसके लिए पोलिंग स्टेशन/पोलिंग बूथ पर से मोबाइल जमा करने की व्यवस्था कर ली जाए।

विद्यालय परिसर के हाल में बने संयुक्त मतदान बूथ का पार्टीशन तत्काल कर लिया जाए और पोलिंग बूथ पर मतदान करने आए मतदाताओं के प्रवेश और निकासी का रास्ता अलग-अलग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पोलिंग बूथ भवन पर राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के मिलते जुलते चुनाव चिह्नों या चित्रों को हटा दिया जाए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार, तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट, 13- बनभूलपुरा सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर पवन टम्टा, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज