मुरादाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की मुरादाबाद जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के आह्वान पर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई की गयी कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यरत छह माह से अधिक की गर्भवती और दो वर्ष से तक की संतान को स्तनपान कराने वाली माता शिक्षिकाओं के साथ 58 वर्ष से अधिक आयु की शिक्षिकाओं को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी न लगायी जाए।



शिक्षिकाओं ने यह भी मांग की कि असाध्य रोगी व कुछ अन्य विशेष परिस्थितिजन्य समस्याओं के दृष्टिगत वाली शिक्षिकाओं की ड्यूटी चुनाव में न लगाई जाए। डॉ. ऋतु त्यागी ने बताया कि हमने बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि संगठन द्वारा विशेष रूप से मांग की हैं कि चुनाव ड्यूटी में छह माह से अधिक गर्भवती एवं क्रिटिकल प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की ड्यूटी न लगाई जाए। वहीं, पति-पत्नी दोनों सेवा में है,और घर पर छोटे बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नही है, उनमें से एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। इस अवसर पर महामंत्री प्रीति सिंह, प्रीति वर्मा, निरुपमा सिंह, रश्मि रानी, लक्ष्मी रानी हेमलता विश्नोई, सुमन, सुभद्रा कुमारी, प्रवेश कुमारी सहित आदि लोग उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ निमित/दीपक/बृजनंदन