वाराणसी,25 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने काशी प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई और प्रधानमंत्री मोदी के प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। गृहमंत्री श्री शाह काशी के कोतवाल का विधिवत दर्शन पूजन कर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।



गृहमंत्री को बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी दर्शन पूजन के लिए जाना था। लेकिन आवश्यक कार्य के चलते उनका मंदिर जाने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया। गृहमंत्री बुधवार की शाम वाराणसी आए थे।



महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मोतीझील के मैदान में वाराणसी लोकसभा के पांचों विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। गृहमंत्री के वाराणसी में प्रवास को देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। गृहमंत्री ने शहर में रात्रि प्रवास के बाद कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया।



हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश