गोरखपुर पहुंचे हिमांचल के राज्यपाल, नेत्रदान की घोषणा की

Human service is the only objective of Rotary Club: Governor


गोरखपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब की गोरखपुर इकाई के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।



उन्होंने रोटरी क्लब सहयोग से बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित बाल चिकित्सा संस्थान के पास मरीजों के परिजनों के लिए निर्मित विश्रामालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रोटे.सुनील बंसल (मण्डलाध्यक्ष, मंडल 3120), डॉक्टर रामकुमार (प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज), विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहें।



मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विश्राम स्थल का निर्माण करा कर रोटरी क्लब ने बेहद पुनीत कार्य किया है। रोटरी क्लब का उद्देश्य मानव सेवा के साथ उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देना वाला होना चाहिए। दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में भी क्लब को योगदान और कार्य करने का संकल्प कराया।





श्री शुक्ल ने क्लब के सदस्यों को सेवा संकल्प का बोध कराया। उन्होंने सदस्यों को अधिक उत्साह व जोश के साथ मानव कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने की सीख दी। इस अवसर पर उन्होंने मानव सेवा में अपना योगदान देते हुए नेत्रदान करने की घोषणा की।





क्लब के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि हमारे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर मेडिकल कॉलेज ने यह अपेक्षा की थी कि बच्चों के लिए बने नए वार्ड के बाहर मरीजों के परिजनों को मौसम की मार से बचाने के लिए एक प्रतीक्षालय की जरूरत है। रोटरी क्लब गोरखपुर के सदस्यों ने एकमत होकर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया और यह विश्राम स्थल बनवाया।







हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस/मोहित