मीरजापुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे संपति चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने दो रेलवे कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। सिग्नल विभाग की ओर से लगातार सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ और लगभग 55 मीटर केबल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मामले की छानबीन में लगे थे। छानबीन के दौरान टीम ने ओझला पुल के पास से रेलकर्मी सिग्नल विभाग प्रयागराज में हेल्पर निवासी गांव उदपुर पोस्ट हरिपुर जिला जौनपुर विक्रम कुमार जोशी, हेल्पर कार्य विभाग मीरजापुर अजय कुमार निवासी गांव बरहा कला, थाना मांडा, प्रयागराज और सुनील कुमार निवासी गांव नरोइया, थाना जिगना को रविवार की शाम गिरफ्तार किया। उनके पास से 34 मीटर चोरी की केबल, पिट्टू बैग में चोरी में काम आने वाले औजार बरामद हुए। पकड़े गए रेल कर्मचारियों की निशानदेही पर जंगी रोड धर्म कांटा के पास कबाड़ी सीताराम की दुकान से लगभग 20 मीटर चोरी की केबल बरामद की गई।

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आरोपी हेल्पर अजय रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। चोरी की इस घटना से रेलवे को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। तीनों आरोपितों व कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित