घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र प्रारंभ, मंदिरों में लगी भक्तों की कतारें

ghat sthapna k sath chetra navratri prarambh, bhakto katare


मुरादाबाद, 09 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने पर मुरादाबाद में मंगलवार को मंदिरों व घरों में विधि विधान से घट स्थापना हुई। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना हुई। आज सुबह पांच बजे से ही मंदिरों के कपाट खुल गए। मां की आराधना और दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।



वहीं लालबाग स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री काली माता मंदिर में नौ दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया। मंदिर मार्ग पर प्रसाद,पूजा सामग्री,खिलौनों,चाट पकोड़ी की दुकानें सज गईं। पहले दिन हजारों श्रद्धालु काली माता मंदिर लाल बाग में पूजा अर्चना करने व प्रसाद चढ़ाने पहुंचे। वहीं विभिन्न मंदिर में सुबह और शाम को काफी संख्या में भक्तजन पहुंचें। हवन-पूजन और कीर्तन का दौर चलता रहा।



प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड,अन्नपूर्णा मंदिर साहू माहेल्ला,श्री दुर्गा भवन मंदिर बुध बाजार, मनोकामना मंदिर रेलवे कालोनी,श्री हुल्का माता मंदिर कपूर कंपनी,दुर्गा माता मंदिर नवीन नगर, श्री शिव हरि मंदिर रामगंगा विहार, ढ़ाब वाला मंदिर आशियाना, काली मंदिर हरथला, चौरासी घंटा मंदिर किसरौल, झारखंडी शिव मंदिर नागफनी, गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर मझोली आदि विभिन्न मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने धूप-दीप के साथ माता की पूजा की।



मातारानी का श्रृंगार, प्रसाद, फल-फूल, नारियल आदि चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भक्तों ने नौ दिन के लिए अखंड ज्योति दीपक जलाए। घरों में भी घट स्थापना के साथ गाय के गोबर से बने उपले पर गायत्री मंत्र के साथ आहुति दी गई, दुर्गा चालीसा व श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया।



हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश