मुरादाबाद, 24 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को ट्रेन संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसकी केवल पेंट्रीकार में 29 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकडे गये, जिनसे 65,105 रुपये तथा स्लीपर क्लास में करीब 150 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये जिनसे 15,730 रुपये वसूले गए। इस प्रकार ट्रेन संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चेंकिग अभियान के दौरान 179 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिनसे कुल 1,49,815 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक विशाल शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग टीम में विजयंत कुमार शर्मा सीआईटी/एसटीएन मुरादाबाद, जितेन्द्र कुमार सीएमआई/एमबी प्रमोद शर्मा सीआईटी/आरके, मुकेश कुमार सीआईटी/आरके, अदीब आजम टीटीआई/एमबी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश