हैदराबाद, 03 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 का पहला परिणाम सामने आया है। पहली जीत कांग्रेस के खाते में दर्ज हुई। इस पार्टी के उम्मीदवार आदिनारायण ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले के अश्वरावपेट में जीत हासिल की है। उन्होंने बीआरएस उम्मीदवार मेचा नागेश्वर राव पर 29,030 की बढ़त के साथ जीत हासिल की। वर्ष 2018 के विस चुनाव में टीडीपी की ओर से मेचा नागेश्वर राव ने वहां जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में वह बीआरएस में शामिल हो गये थे।





तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के जो नतीजे सामने आ रहे हैं। इनमें बीआरएस के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं तो कई आगे चल रहे हैं। मंत्री निरंजन रेड्डी (वानापर्थी), प्रशांत रेड्डी (बालकोंडा), एर्राबेली दयाकर राव (पालकुर्ती), कोप्पुला ईश्वर (धर्मपुरी), इंद्रकरण रेड्डी (निर्मल) और पुव्वाडा अजय (खम्मम) पीछे चल रहे हैं जबकि मंत्री जगदीश रेड्डी (सूर्यपेट), चमकुरा मल्लारेड्डी (मेडचल), सबिता इंद्रा रेड्डी (महेश्वरम), हरीशराव (सिद्दीपेट), केटीआर (सिरिसिला), तलसानी श्रीनिवास यादव (सनतनगर), श्रीनिवास गो (महबूबनगर) लगातार आगे चल रहे हैं।







चुनाव आयोग के दिए गए अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की 58 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि टीआरएस पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा सात सीटों पर और सीपीआई एक सीट पर आगे चल रही है।



अभी तक के इन मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी 66 सीटों पर, टीआरएस पार्टी 39 सीटों पर, भाजपा 11 सीटों पर और एमआईएमआईएम तीन सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की पृष्ठ में हैदराबाद में कांग्रेस के अधिकारिक कार्यालय, गांधी भवन जश्न का माहौल बना है। सोनिया गांधी, रेवंथ रेड्डी और राहुल के चित्रों पर दूध से अभिषेक किया जा रहा है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं।







तेलंगाना के कांग्रेस के लगभग सभी कार्यालयों में गहमागहमी का माहौल था। एआईसीसी ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के जीतते ही उन्हें हैदराबाद के ताज कृष्णा होटल में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके होटल पहुंचते ही डीके शिवकुमार सभी से मुलाकात करेंगे। ऐसा लगता है कि आज रात सीएलपी की बैठक होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा कि जीतने वाले विधायकों को हालात के मुताबिक हैदराबाद में रखा जाए या उन्हें बेंगलुरु स्थानांतरित किया जाए।