नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने तेलंगाना के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील की है। अपने संदेश में सोनिया ने कहा, “मैं तेलंगाना की अपनी बहनों, भाइयों, बेटों और बेटियों से परिवर्तन के लिए मतदान करने का अनुरोध करती हूं।”



तेलंगाना राज्य के लिए आज चुनाव प्रचार थमने जा रहा है। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने इस बात के लिए माफी मांगी है कि वे तेलंगाना के लोगों के बीच नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने कहा कि अम्मा के तौर पर उन्हें मिले प्यार और आदर के लिए वे आभारी हैं। तेलंगाना के सपनों को साकार करने के लिए एक ईमानदार सरकार को वोट कीजिए।



उल्लेखनीय है कि तेलंगाना 2014 में एक नए राज्य के तौर पर सामने आया था। उस समय की कांग्रेस सरकार ने सालों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग किया था। अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंदोलनरत तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने राज्य में पहली सरकार बनाई थी। 2018 में भी वही पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी थी।