सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 94 रुपये और 95 रुपये है। उपभोक्ताओं को दोनों ही प्री-पेड प्लान में कॉलिंग की सुविधा के साथ 3 जीबी डाटा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने 599 रुपये वाला प्री-पेड प्लान लॉन्च किया था।

BSNL का 94 रुपये और 95 रुपये वाला प्लान
कंपनी के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को दोनों प्री-पेड प्लान में 3 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को रोमिंग का लाभ दिया जाएगा। वहीं, इन दोनों प्री-पेड प्लान की वैधता 90 दिनों की है।

फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने पर देना होगा इतना चार्ज
94 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद लोकल के लिए एक रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। जबकि 95 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल के लिए प्रति सेकंड 0.02 रुपये और एसटीडी कॉल के लिए 0.024 रुपये का चार्ज देना पड़ेगा।

मुफ्त में मिलेगी कॉलर ट्यून की सेवा
उपभोक्ताओं को दोनों रिचार्ज प्लान में 60 दिनों के लिए मुफ्त में कॉलर ट्यून की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी इस सेवा के लिए यूजर्स से हर महीने 30 रुपये सब्सक्रिप्शन चार्ज के तौर पर वसूलती है।