नई दिल्ली। भारतीयों को सुरक्षित कार मुहैया कराने में सबसे आगे स्वदेशी कार कंपनियां हैं। देश की 7 सबसे सुरक्षित कारों में से 6 ब्रांड भारतीय हैं। इसमें से भी महिंद्रा XUV 300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। ये रेटिंग ग्लोबल एनसीएपी के द्वारा साल 2014 से 2020 के बीच कई सीरीज में किए टेस्ट के बाद जारी की गई है। ग्लोबल एनसीएपी यानि ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम दुनिया में रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इसमें कई सीरीज के टेस्ट कर दुर्घटना के वक्त यात्रियों की सुरक्षा की जांच की जाती है।