हाई परफॉरमेंस कोचिंग की भूमिका के लिए बीसीबी की शॉर्टलिस्ट में हेनरिक मालन भी शामिल

BCB- Malan-High Performance coaching role


नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। आयरलैंड के मुख्य कोच हेनरिक मालन उन चार उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाई परफॉरमेंस यूनिट के मुख्य कोच पद के लिए चुना है। यह पद डेविड हेम्प के बल्लेबाजी कोच के रूप में राष्ट्रीय पुरुष सीनियर टीम में शामिल होने के बाद से रिक्त है।



27 फरवरी को, बीसीबी ने हेम्प को बांग्लादेश पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया, जो मई 2023 से एचपी यूनिट के मुख्य कोच थे।

बीसीबी हेम्प के प्रतिस्थापन की तलाश में है क्योंकि एचपी कार्यक्रम मई के मध्य में शुरू होने वाला है।

क्रिकबज के अनुसार, मालन ने नई चुनौती लेने की संभावना से पूरी तरह से इनकार नहीं किया है।

बीसीबी एचपी यूनिट के चेयरमैन नैमुर रहमान ने बुधवार को क्रिकबज से बातचीत में कहा, "हम आने वाले सप्ताह में एचपी यूनिट प्रमुख के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कोचों का साक्षात्कार लेंगे।"

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीबी मालन को लेने के लिए उत्सुक होगी, क्योंकि वह एचपी शिविर की शुरुआत से उपलब्ध नहीं हो सकते हैं, क्योंकि उनसे आगामी आईसीसी टी 20 विश्व कप में आयरलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने की उम्मीद है, जो जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में निर्धारित है।

मालन के अलावा, बीसीबी तीन अन्य नामों पर भी विचार कर रहा है, जिनमें गवन ट्विनिंग (ऑस्ट्रेलिया), नाथन हॉरिट्ज़ (ऑस्ट्रेलिया) और पॉल एडम्स (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील