जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से विश्व नृत्य दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम नृत्यम जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 व 30 अप्रैल को जेकेके के कृष्णायन व रंगायन सभागार में आयोजित होगा।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. स्वाति अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल एजुकेशनल कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से विश्व नृत्य दिवस कार्यक्रम में सिंपोजियम,भारतीय शास्त्रीय नृत्य व शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियां होंगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ अपना सहयोग दे रहा हैं। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस कार्यक्रम में उन्नीस अप्रैल को दोपहर तीन बजे से सिंपोजियम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्पीकर्स पंडित गिरधारी महाराज, डॉ. शोभा कोसर, डॉ. शशि सांखला, फतेह सिंह गंगानी, डॉ. रेखा ठाकर, डॉ.ज्योति भारती गोस्वामी रहेंगी। इसे मॉडरेट विदुषी प्रेरणा श्रीमाली करेंगी। सिंपोजियम का विषय कथक परंपरा व नवाचार रखा गया है। सिंपोजियम के अतिथि प्राचीन कला केंद्र के सचिव सजल कोसर होंगे। उसी दिन शाम को छह बजे से जवाहर कला केंद्र के रंगायन में कथक नृत्य डॉ. स्वाति अग्रवाल और उनकी शिष्याएं प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम में अतिथि प्राचीन कला केंद्र की रजिस्ट्रार डॉ. शोभा कोसर रहेंगी। तीस अप्रैल को संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड विनर डॉ.शोभा कोसर कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। साथ ही देश के जाने-माने गायक कैवल्य कुमार शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर