जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। मुहाना थाना पुलिस ने 23 अप्रैल की शाम को सीकर के ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र जांगिड़ से 71 लाख रुपये की लूट मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।



पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने 23 अप्रैल की शाम को सीकर के ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र जांगिड़ से 71 लाख रुपये की लूट मामले में फरार पच्चीस हजार रुपये के इनामी आरोपित बसराम उर्फ विश्राम निवासी पचेवर जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।



गौरतलब है कि 71 लाख लूट मामले में मुख्य आरोपित धाबास निवासी रवि पंडित, मुकेश सामोता और दूदू निवासी सुरेंद्र देवलिया, रामसिंह गोरा निवासी पचेवर जिला टोंक सहित लूटी गई रकम को ठिकाने लगाने में मुंगथला दूदू निवासी गोपाल लाल जाट,सुरेंद्र और बद्रीनारायण को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप