जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल तीन अप्रैल से खुल जाएगा और 21 अप्रैल तक खुला रहेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए है।

निदेशक सीताराम जाट के अनुसार निजी स्कूलों को कैचमेंट एरिया में रहने वाले कमजोर वर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूहों के बच्चों को प्री प्राइमरी और कक्षा प्रथम में नि:शुल्क प्रवेश देना होगा। प्री प्राइमरी के लिए प्रवेश के समय बच्चे की आयु तीन वर्ष या इससे अधिक और चार वर्ष से कम होनी चाहिए। जबकि कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए पांच वर्ष या इससे अधिक परन्तु सात वर्ष से कम होनी चाहिए। अभिभावक तीन अप्रैल से 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर 23 अप्रैल तक आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद चयनित विद्यार्थी के अभिभावकों को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।



हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप