जालौन, 21 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी में मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट न मिलने की बात का बचाव करते हुए प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. हैदर अब्बास चांद ने गुरुवार को कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं और पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को जरूर टिकट देगी।

थानेदारों की पोस्टिंग को लेकर भी उन्होंने कुछ इसी तरह की बात की और कहा कि योग्य मुस्लिमों को थानेदारी अवश्य मिलेगी। हालांकि इस संबंध में प्रदेश में कितनी पोस्टिंग है, इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रतिशत का कोई पैमाना नहीं है।



मोदी अगेन कैंपेन के रामकुंड स्थित कार्यालय पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए मार्ग का अनुसरण कर रही है। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास किया जा रहा है। केंद्र और राज्य की सरकार इस मामले में पूरी कोशिश के साथ लगी हैं और यही वजह है कि अब बदलाव दिख रहा है।

मुस्लिम समाज के लोग भी भाजपा से जुड़ रहे हैं। सहारनपुर के देवबंद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है। नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव में भी कई मुस्लिम प्रत्याशी अध्यक्ष, सभासद के पदों पर जीते हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी योग्य, जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश है। जो भी सक्षम होगा उसे टिकट दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी में व्यवस्था है और उसके लिए जो आवेदन आएंगे उन पर अवश्य विचार किया जाएगा।