नई दिल्ली, 28 दिसंबर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य जन-कल्याण और भारत के लोगों की उन्नति है। हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के 139वें स्थापना दिवस के अवसर ध्वज फहराने के बाद कहा कि हम संसदीय लोकतंत्र पर आधारित ऐसे भारत में विश्वास रखते हैं जिसमें समानता हो, बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए अवसर हो और संविधान में रचे-बसे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों का पालन हो।



खड़गे ने कहा कि हमें गर्व है कि पिछले 138 वर्षों से हम पूरी ईमानदारी के साथ ऐसे भारत के निर्माण में संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर मेरी ओर से हर एक भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं।



उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस अपनी स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से साथ-साथ सांसद राहुल गांधी, पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज कांग्रेस नागपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन भी करने जा रही है।