आइजोल: मिजोरम में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने से शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,405 हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि चार नए मामले लॉन्गतलाई जिले से और एक-एक मामला आइजोल और चंफाई जिले में सामने आया। छात्रावास में जाने से पहले कोविड-19 की जरूरी जांच के दौरान चार छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में 23 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.25 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 2,24,471 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य की टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजवमी ने बताया कि 13,731 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। इनमें से अग्रिम मोर्चे के 2,396 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गयी है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तक 1,384 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है।