आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 11,148.90 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया। बजट में नये कर लगाने या मौजूदा कर की दरों को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं किया गया है।

वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे जोरामथंगा ने 2020-21 के लिये 3,058.08 करोड़ रुपये की पूरक अनुदान मांगें भी पेश की।

उन्होंने कहा कि 2021-22 में राजस्व व्यय 9,216.39 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है जो कुल बजट का 82.67 प्रतिशत है।

जोरामथंगा ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों से राजस्व बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्व लक्ष्य को कोई नया कर लगाने के बजाय अधिक कुशल कर संग्रह व्यवस्था के जरिये हासिल किया जाएगा।

राज्य सरकार 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर 5,267.82 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है। इसके अलावा उसे केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन से 2,570.39 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।