आइजोल: मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 का एक और मामला सामने आया। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,446 हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि सियाहा जिले का 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

पूर्वोत्तर राज्य में 14 लोग अब भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 4,421 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

राज्य में वैश्विक महामारी से 11 लोग जान गंवा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब तक 2,45,679 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 454 नमूनों की जांच शुक्रवार को हुई।

इस बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ललजावमी ने बताया कि 49,837 लोगों को कोविड-19 का पहला टीका लग चुका है।