आइजोल:  मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 4,391 हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि लुंगलेई जिले में 11 वर्षीय लड़की में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान नया मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि राज्य में 21 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 4,361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 2,19,250 नमूनों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1207 नमूने की जांच की गयी।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी ने बताया कि 11,046 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके दिए गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के 27,000 कर्मियों ने पंजीकरण कराया है और उनके लिए जल्द ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी।