मणिपुर: रह-रहकर हो रही गोलीबारी के कारण सनसनी

Sensation over firing in Manipur


इंफाल, 17 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर के काकचिंग जिले में रह-रहकर लगातार गोलीबारी हो रही है। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि बीते 24 घंटे से लगातार रह-रहकर हो रही गोलीबारी के कारण सनसनी फैल गई है। सुरक्षा बल स्थिति से निपटने के लिए जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि, इस गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना की प्राप्त नहीं हुई है। इस गोलीबारी के कारण पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।



पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी की आधी रात से हथियारबंद बदमाशों ने काकचिंग जिला के सुगनू में अत्याधुनिक हथियारों से हमले कर रहे हैं।

हथियारबंद बदमाश इन इलाकों के पास रह-रहकर बमबारी और गोलीबारी कर रहे हैं। हमले में एक घर सहित अन्य कई संपत्तियां बर्बाद हो गयी। बम रिहायशी इलाके में फेंका जा रहा है। बताया गया है कि 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे सुगनू के मोइरांगनिंगथौ में एक निवासी के घर के अंदर सीधे बम फेंका गया था। लेकिन, सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

काकचिंग के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए उस स्थान पर पहुंची जहां बम विस्फोट हुआ था।

उपद्रवियों द्वारा किए जा रहे इस बम हमले तथा गोलीबारी के कारण सुरक्षा बल बाध्य होकर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।