इंफाल, 02 जनवरी । मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना में मंगलवार सुबह बंदूकधारी हमलावरों ने पुलिस कमांडो को लेकर जा रहे वाहनों को निशाना बनाया। सुरक्षाबल जवानों को लेकर ये वाहन म्यांमार के सीमावर्ती शहर मोरेह की ओर जा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, जब सुरक्षाबल के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे, तब हथियारबंद हमलावरों ने राज्य कमांडो पर आरपीजी से फायरिंग की। फायरिंग में सुरक्षाबल के पांच जवान घायल हो गए। इनमें 4 सीडीओ और एक बीएसएफ से बताए गए हैं। घायल जवानों को असम राइफल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।