मणिपुर: चुराचांदपुर में भीड़ ने एसपी कार्यालय पर किया हमला

Manipur: Mob attack on Churachandpur Sp office


इंफाल, 16 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर के चुराचांदपुर में 400 लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर बीती रात हमला कर दिया।



मणिपुर पुलिस ने आज ने बताया कि एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिए जाने के कुछ घंटों बाद भीड़ ने गुरुवार की रात मणिपुर के चुराचांदपुर एसपी कार्यालय पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया के जरिए मणिपुर पुलिस ने कहा, "लगभग 300-400 की संख्या में भीड़ ने एसपी चुराचांदपुर के कार्यालय पर धावा बोलने का प्रयास किया तथा पथराव किया। आरएएफ सहित सुरक्षा बल नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले दागकर उचित जवाब दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।"

चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे द्वारा हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया, क्योंकि उनका हथियारबंद लोगों और गांव के स्वयंसेवकों के साथ बैठने" का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।