मणिपुर में केवाईसी का एक उग्रवादी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

KYC cadre arrested with pistal in Manipur


इंफाल, 24 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर में आतंकवाद गतिविधियां चलाने के आरोप में पुलिस ने केवाईसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि उग्रवादी को इंफाल पश्चिम जिले में कथित तौर पर अभियान चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान आरके जितेन छाना उर्फ नानाओ के रूप में हुई है।



उग्रवादी के पास से नाइन एमएम की एक पिस्तौल, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 11 राउंड एवं मैगजीन जब्त की गई। मणिपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार उग्रवादी केवाईसी संगठन का सक्रिय सदस्य है। संदेह है कि वह 16 फरवरी की रात एक ट्रक चालक पर हुए हमले में शामिल है। इस बीच पुलिस को शक है कि जब्त पिस्तौल सुरक्षा बलों से छीनी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद