तुनिषा शर्मा की मृत्यु शाम 4:20 पर हुई थी और उनको 5-7 मिनट पहले लाए थे। सेट पर मौजूद सहयोगी उनको यहां लाए थे। उनके शरीर में हलचल और पल्स नहीं थी, सांस नहीं चल रही थी, आंख की पुतली भी सिकुड़ गई थी: डॉ. सुरेंद्र पाल, एफ एंड बी मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, नायगांव, पालघर,महाराष्ट्र

यह सब मृत्यु के संकेत होते हैं,जिसकी पुष्टि ECG ने की।उनके सहयोगी ने जानकारी दी की शूटिंग के दौरान उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। सेट पर मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो उनको लटका हुआ पाया। शरीर पर कोई अन्य निशान नहीं था:डॉ. सुरेंद्र पाल,एफ एंड बी मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल