महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रवक्ता राजू वाघमारे शिंदे की शिवसेना में शामिल

raju vaghmare quits congress jon shinde ss


मुंबई, 9 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजू वाघमारे को पार्टी में उचित सम्मान देने की बात कही है।



दरअसल, राजू वाघमारे के कांग्रेस पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चलने की खबरें आ रही थीं। मंगलवार को वाघमारे ने कांग्रेस के सभी पदों का इस्तीफा दिया और शिंदे समूह में शामिल हो गए। राजू वाघमारे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस समय दबाव के दौर से गुजर रही है और खुद कोई भी निर्णय नहीं ले पा रही है। शिवसेना यूबीटी ने मुंबई उत्तर पश्चिम संसदीय सीट और सांगली संसदीय सीट पर समझौता से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसी तरह राकांपा ने बिना समझौता भिवंडी संसदीय सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इससे पार्टी में कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है और कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी उद्धव ठाकरे चला रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है और शिंदे समूह में शामिल हो गए हैं।



उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा, बाबा सिद्दीकी सहित कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं। इससे कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है।



हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील