मुंबई, 02 अप्रैल (हि.स.)। नवी मुंबई के खैरने एमआईडीसी में तीन कंपनियों में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इस घटना में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है।



नवी मुंबई के एमआईडीसी इलाके में स्थित नवभारत इंडस्ट्रियल केमिकल कंपनी में मंगलवार को सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पड़ोसी दो कंपनियों क्लीनकेम लैब और जैस्मीन आर्ट एंड प्रिंट को भी घेरे में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तीनों कंपनियों में केमिकल और फोम होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। तीनों कंपनियों में फिलहाल कोई फंसा नहीं है।

एमआईडीसी के एक कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि एमआईडीसी की फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंची, इससे मामूली आग विकराल बन गई। फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम जारी है, लेकिन क्षेत्र में रासायनिक धुंआ फैल जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत