नयी दिल्ली: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक पुरस्कार समारोह के दौरान भीषण गर्मी की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए इसे ‘गैर इरादतन हत्या’ का मामला करार दिया और कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना सरकार इसकी जिम्मेदारी ले तथा जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।.

पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र में सरकारी कार्यक्रम में 11 लोगों की दर्दनाक मौत पर हम शोक व्यक्त करते हैं। हमारी मांग है कि सरकार बिना किसी लाग-लपेट के इसकी जिम्मेदारी ले और जवाब दे कि- "जब नेता के लिए टेंट, कूलर-एसी लग सकता है तो जनता के लिए क्यों नहीं?".