ग्वालियर: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (बुधवार) ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। वे यहां शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज रात्रि लगभग 10.00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां जयविलास पैलेस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 11 मई को प्रात: 9 बजे हरीशंकरपुरम पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रात: 9.30 बजे कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।

सिंधिया दोपहर लगभग 12.15 बजे जिला चिकित्सालय मुरार के सामने स्थित माल रोड पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर साढ़े 12 बजे लाल टिपारा गौशाला पहुंचकर बायो सीएनजी प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इसी कड़ी में दोपहर लगभग 1.30 बजे तानसेन होटल पहुंचकर बैठक में भाग लेंगे। सिंधिया अपरान्ह 2.40 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लेंगे। सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे गतिमान एक्सप्रेस द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।