उज्जैन : पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने किए महाकाल के दर्शन, सुनाया शिव भजन

Ujjain: Playback singer Jubin Nautiyal visited Mahakal

- चैत्र नवरात्रि पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़




उज्जैन, 9 अप्रैल (हि.स.)। आज मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है। हिंदू कैलेंडर के नव वर्ष का प्रारंभ भी आज से हो गया है। हिंदू नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन कर शिव भजन सुनाया।







विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह भस्म आरती में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल शामिल हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। इस दौरान वे शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा की भस्म आरती में शामिल होकर वे धन्य हो गए। उन्होंने परिवार और देश की खुशी के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने एक शिव भजन भी गया। बता दें कि उज्जैन में चल रहे विक्रम उत्सव के तहत मंगलवार शाम को जुबिन नौटियाल शिप्रा नदी के रामघाट पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसलिए वे उज्जैन आए हुए हैं।







बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद



श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। सुबह भस्म आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।







मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लगी भीड़



इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन (9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक) की रहेगी। आज घट स्थापना की जा रही है। शक्तिपीठ उज्जैन के हरसिद्धि माता मंदिर, मैहर की शारदा भवानी, सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन माता मंदिर, दतिया में मां पीतांबरा पीठ, आगर मालवा जिले के मां बगुलामुखी मंदिर और दूसरे देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है।







हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश