सागरः उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों और अंतर जिला नाकों का निरीक्षण

inspected polling centers and inter-district

- व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के लिए निर्देश






सागर, 14 अप्रैल (हि.स.)। एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने रविवार को राहतगढ़ तहसील में भ्रमण के दौरान वहां के मतदान केंद्रों एवम् अंतर जिला नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सागर और रायसेन जिले की सीमा पर लालबाघ नाके का भी निरीक्षण किया, जहां एसएसटी टीम के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



उन्होंने नाकों पर सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राहतगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां सीएमओ राहतगढ़ को लोकसभा निर्वाचन के संबंध मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का विवरण शीघ्र अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के समस्त प्रबंध किए जाएं साथ ही ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पानी , छाया की भी समुचित व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीम अशोक सेन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।



ग्राम सिलारी में चौपाल लगाकर किया जल संकट का निराकरण

कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम मुनव्वर खान, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी डॉक्टर मनीषा चतुर्वेदी द्वारा देवरी विकासखंड के ग्राम सीलारी पहुंचकर वहां ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं जल संकट के संबंध में चर्चा की।



एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में एक-दो हैंड पंप बंद हो गए हैं जिनके कारण कुछ ग्राम के वार्डो में जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में ही कुआं में आपूर्ति हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध है। एसडीएम मुनव्वर खान ने तत्काल सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिए कि जनपद पंचायत के माध्यम से पेयजल संकट वाले वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी ग्राम वासियों ने टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई पर अपनी सहमति व्यक्त की।



हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश