मप्रः खरगोन में फुटवेयर दुकान में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग आग में झुलसे

Fire broke out in a footwear shop in Khargone


खरगोन, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के ऊन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह फुटवेयर शॉप में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिवार की एक महिला 70 प्रतिशत तक जल गई है। उसे हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है।





पुलिस के अनुसार, ग्राम केली में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। यहां फुटवेयर की दुकान में महिला ने पूजा अर्चना की और इसके बाद काम में लग गई। कुछ देर बाद ही दुकान से अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने लगे। घर में 35 वर्षीय कन्हैया मिश्रीलाल, 30 वर्षीय पुष्पा, पांच वर्षीय पुत्री वेदांशी व सात वर्षीय पुत्र वेदांश आग की चपेट में आने से घायल हो गए। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पाबाई को इंदौर रैफर किया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।






हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा