सागर, 19 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुक्रवार को खत्म हो गए। अब गुटों में संघर्ष और आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। ऐसा ही मामला सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र का है। शनिवार शाम को दो गुटों में संघर्ष हो गया। गढ़ाकोटा में हुए इस विवाद को लेकर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी ज्योति पटेल ने पीडब्ल्यू मंत्री गोपाल भार्गव पर कथित तौर पर हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि ज्योति पटेल एक कांग्रेस कार्यकर्ता के समर्थन में गढ़ाकोटा पहुंची थीं, क्योंकि कार्यकर्ता को लगातार धमकियां मिल रही थीं। वहां कुछ लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ और गाली गलौज करने लगे। ज्योति पटेल ने फेसबुक पर लाइव वीडियो डालकर प्रशासन से कार्रवाई की अपील करने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू में किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने इस मामले में फेसबुक के माध्यम से शांति की अपील की है।